उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

बच्चों को हिंदी इंग्लिश के साथ तालीम भी अदा कराए-मुफ्ती इमरान…..

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर-राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित ग्राम कनोरा में स्थित मदरसा गुलशन इस्लाम में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक तेरहवीं सालाना तालिमी कॉन्फ्रेंस तथा जस्न दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसमें मुफ्ती इश्तियाक साहब मुफ्ती इमरान हनफी साहब ने तकरीर फरमाए और उन्होंने समाज के लोगों से बच्चों को तालीम हिंदी इंग्लिश आदि भाषाओं को पढ़ाने के लिए कहा गया। मौलाना लुकमान ने नात शरीफ पेश कर समाज को जागरूक करने का काम किया।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

और कन्फेस में 9 बच्चों को मोलवीयत से फरागत पर दस्तार वंदी की गई। दस्तारबंदी में अहमद रजा,मौलाना अरशद, मोहम्मद मुर्तजा,मोहम्मद मेराज, मोहम्मद जकी,मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद शाने आलम,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: आर्मी जवान बौर जलाशय में डूबा, रातभर सर्च जारी….

 

मोहम्मद नासिर की दस्तार बंदी हुई। आखिर में मुफ्ती अनवरुल हक साहब द्वारा दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ। मदरसे के प्रबंधक मौलाना साकिर रजा,अध्यापक मौलाना ताहिर,मौलाना गुलाम मुर्तजा, कारी अब्दुल कदीर, मास्टर महमूद हुसैन,डॉ हनीफ,साजिद हुसैन,नाजिर हुसैन,सरफराज आदि मौजूद रहे।