उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने फायर हाइड्रेट स्थापित करने हेतु जल संस्थान को भेजा प्रस्ताव……

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-विधायक शिव अरोरा ने कहा अग्निकांड के उपरांत दमकल वाहनों के रिफलिंग हेतु घनी आबादी वाले क्षेत्रों के निकट फायर हाइड्रेट स्थापित करने हेतु जल संस्थान को प्रस्ताव भेजा है। विधायक शिव अरोरा ने कहा यह बेहद गम्भीर विषय है कि रुद्रपुर क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहाँ कुछ क्षेत्र ऐसी संकरी गलियों ओर भीड़ वाले इलाके है जहां अक्स आगजनी की घटनाएं होने पर देखने मे आता है कि दमकल की गाड़ियों को आग भुझाने के लिये अपनी और से सराहनीय प्रयास किये जाते है,

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

लेकिन विधायक ने कहा अभी हाल ही में शिव नगर में एक गोदाम में हुई आगजनी या अन्य जगहों की घटना में देखने मे आया कि वहां दमकल की गाड़ियां खाली होने के बाद उनको दूबारा रिफिलिग हेतु फायर हाईड्रेट के आस पास उपलब्धता न होने के कारण दूर दराज क्षेत्र में जाना में रिफिलिग हेतु जाना पड़ता है, जिससे आगजनी की घटना से अत्यधिक नुकसान होने जैसे घटना सामने आती है। विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने जल संस्थान को इसलिये वार्ता की है

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

 

और लिखित प्रस्ताव भेजा है कि अतिशीघ्र ऐसे स्थिति को देखते हुए रम्पुरा ,भदईपुरा , कैम्प खेड़ा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को देखते हुए अग्निशमन वाहनों के रिफिलिग हेतु फायर हाइड्रेट उपलब्ध करने के लिये कहा है जो भविष्य में ऐसी आगजनी की घटनाओ को शीघ्रता से काबू पाने के लिये कारगर सिद्ध होगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा यह बेहद महत्वपूर्ण विषय है जल संस्थान द्वारा इनकी उपलब्धता करने से काफी मदद मिलेगी।