उत्तराखण्ड कालाढूंगी क्राइम

05.70 ग्राम स्मैक के साथ कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त में आया स्मैक तस्कर…..

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम चेकिंग के दौरान बाजपुर – कालाढूंगी रोड पर बोरपुल से

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

स्मैक तस्कर यश कुमार उर्फ हरिया पुत्र गणेश आर्या निवासी वार्ड न0 03 कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 31 वर्ष को 05.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । स्मैक तस्कर के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में NDPS ACT की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….