उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

कोटद्वार विधानसभा के ग्रास्टनगंज बूथ संख्या 79 में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- भाजपा सदस्यता अभियान के तहत कोटद्वार विधानसभा के ग्रास्टनगंज बूथ संख्या 79 में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद माननीय महेंद्र भट्ट जी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गान के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को समाज के हर वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को पहुंचना है

 

ताकि समाज में सर्व स्पर्शी, समावेशी की भावना के साथ लोग कार्य करें,सबका साथ, सबका विश्वास,सबका विकास निश्चित हो, जब हमारी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचेगी तभी हमारा आम व्यक्ति सदस्य होगा भारतीय जनता पार्टी की नीति रीती को हमें हर व्यक्ति को समझना होगा जो आज हमारा साथी नहीं है उसे भी साथ लाना है कल यही साथी आगे चलकर भाजपा को मजबूती प्रदान करेंगे। प्रत्येक बूथ पर हमें कम से कम 200 सदस्य बनाने हैं,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जमीन दिलाने के नाम पर रिश्ते के भाई ने 14 लाख रुपये ठगे

 

भारतीय जनता पार्टी आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं के दम पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है आज सभी की सदस्यता हमें दोबारा से नवीकरण करना है नए सदस्यों को जोड़ना है सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल, नमो एप और ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से सदस्य बनाने हैं, हमें पूरे देश में उत्तराखंड को सदस्यता प्रतिशत को बढ़ाना है ,पूर्व में हम 18 लाख कार्यकर्ता थे अब हमें इसे कम से कम 40 लाख के पार ले जाना है जब हमारा लक्ष्य बड़ा होगा तभी हम लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे, जन समर्थन से ही हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी दोबारा से बनेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 20 दिन में गौला पुल से हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू कराएं- दीपक......

 

जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी का स्वागत करते हुए उन्हें भरोसा  दिलाया कि कोटद्वार जिला पूरे प्रदेश में नंबर वन की भूमिका में रहेगा,पूरे प्रदेश में सबसे अधिक सदस्य कोटद्वार जिले के बनेंगे, प्रत्येक बूथ पर कम से कम 300 लोगों को भाजपा की सदस्यता का का लक्ष्य लेकर हम चलेंगे,  जिला अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि आज हमें एकजुट होकर सदस्यता अभियान में लग जाना है, हर व्यक्ति को भाजपा की नीति रीती समझानी है,सभी को भाजपा से  जोड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे हल्द्वानी.....

 

कार्यक्रम में सदस्यता अभियान के जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत, सहसंयोजक मोहन सिंह नेगी, सहसंयोजक सुनीता कोटनाला, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, इफको के डायरेक्टर उमेश त्रिपाठी, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, मनोज पांथरी, बूथ अध्यक्ष प्रकाशचंद ध्यानी,संजय रावत, जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, जिला मंत्री राकेश देवरानी, दीपू पोखरियाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन माणेश्वरी बिष्ट ने किया।