सितारगंज – बहुउद्देशीय दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति, सितारगंज के नए अध्यक्ष के रूप में सौरभ अरोरा का चयन किया गया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद सौरभ अरोरा ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति का अध्यक्ष होने के नाते वे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और किसी भी किसान को परेशानी नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर भाजपा नेता विजय सलूजा ने सौरभ अरोरा को बधाई देते हुए कहा कि समिति के कार्य संचालन में यदि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ी, तो वह हर संभव सहयोग करेंगे। वहीं, गन्ना समिति के अध्यक्ष जरनैल सिंह ने भी सौरभ अरोरा को अध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वास जताया कि वे अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और दक्षता के साथ निभाएंगे।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद सौरभ अरोरा ने उत्साहपूर्वक रोड शो भी किया। गाड़ियों के काफिले के साथ बाजार में घूमकर उन्होंने जनता और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वह मुख्य गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया और फिर वापस घर लौटे। कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ उत्सव मनाया। मिठाई वितरण कर समर्थकों और ग्रामीणों ने सौरभ अरोरा को शुभकामनाएँ दीं।


