सितारगंज – कृषि अनाज मंडी स्थित वरिष्ठ विपणन अधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब धान तौल को लेकर हुए विवाद में दो व्यक्तियों ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी विनय चौधरी पर अचानक हाथापाई करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद किसानों ने किसी तरह बीच-बचाव कर अधिकारी को हमलावरों से बचाया।
हमले के बाद घायल विनय चौधरी को तुरंत जिला उपचिकित्सालय सितारगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके हाथ में फ्रैक्चर, मुँह से खून बहने और शरीर पर कई गंभीर चोटें होने की पुष्टि की। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि एसडीएम और कोतवाल से मिले और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन ने कहा कि अधिकारियों के साथ इस तरह की घटनाएँ मंडी की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

इसी बीच, वरिष्ठ विपणन अधिकारी विनय चौधरी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि धान तौल के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा था, और विरोध करने पर उनके साथ जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मंडी सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों धान तौल का पोर्टल बंद होने से किसानों व अधिकारियों दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आज ही सरकार द्वारा तौल अवधि बढ़ाए जाने का आदेश जारी हुआ था, जिसके बाद भी विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुँच गया।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मंडी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

