उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआं-भारी फोर्स के साथ आशियानों पर रेलवे प्रशासन का चला बुलडोजर…….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं की नगीना कॉलोनी में रेलवे प्रशासन का चला बुलडोजर”भारी फोर्स के साथ चला बुलडोजर”विरोध कर रहे एक दर्जन से अधिक लोग लिए गए हिरासत में।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

लालकुआं की नगीना कॉलोनी में रेलवे और जिला प्रशासन की टीम की मौजूदगी में भारी फोर्स ने हटाया अतिक्रमण”4 जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है अतिक्रमण।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

भारी विरोध के बीच तोड़ा जा रहा है अतिक्रमण’नगीना कालोनी में तोड़ा जा रहा है अतिक्रमण’जिला प्रशासन सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद।