उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

लालकुआँ पुलिस की सख़्ती से तस्करों में हड़कंप, लगातार हो रही गिरफ्तारियाँ….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ – कोतवाली पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस की दो टीमों ने क्षेत्र में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को धर दबोचा। दोनों के कब्जे से कुल 72 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल के नेतृत्व में क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजीव नगर बंगाली कॉलोनी रेलवे पटरी के पास शराब तस्करी की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी सौरभ विश्वास उर्फ गोपी पुत्र विश्वजीत निवासी राजीव नगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 51 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि शराब चंदन टाकुली की है, जो उसे बेचने के लिए दी गई थी। पुलिस अब मुख्य तस्कर चंदन टाकुली की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

इसी तरह दूसरी टीम ने नगीना कॉलोनी रेलवे ठोकर लाइन के पास से दानिश अंसारी पुत्र बड्डे अंसारी निवासी बंगाली कॉलोनी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 21 पाउच अवैध शराब मिली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह शराब दानू सिंह बिष्ट की है, जिसे बेचने पर उसे मजदूरी मिलती है। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब और नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।