हल्द्वानी – रामपुर रोड स्थित बेल बाबा क्षेत्र में शनिवार देर रात हुआ दर्दनाक सड़क हादसा पूरे शहर को दहला गया। रुद्रपुर से लौट रहा एक परिवार ऑल्टो कार में सवार था कि अचानक सामने से आ रही तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही कोहराम मच गया।
हादसे में बनभूलपुरा निवासी परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है। वहीं, कार में मौजूद जाहिद और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रात में ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो इतनी तेज़ रफ्तार में थी कि टक्कर से ऑल्टो के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घर पर कोहराम मच गया। पूरा बनभूलपुरा क्षेत्र गमगीन है।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वाहनों को कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर कर दिया है।