उत्तराखण्ड काठगोदाम क्राइम

अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, काठगोदाम पुलिस ने दो तस्कर दबोचे….

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….

इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम  विमल मिश्रा द्वारा पुलिस टीम ने प्रभावी चेकिंग अभियान के दौरान 02 अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला – 1

रोहित आर्य पुत्र प्रेम राम

निवासी – बागजाला, गोलापार, काठगोदाम

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

बरामदगी:

576 पव्वे मैक डबल अंग्रेजी रम अवैध शराब स्थान – बागजाला, गोलापार

उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम:

  1. SI रविंद्र राणा
  2. कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट

मामला – 2

श्याम आर्य पुत्र प्रकाश चंद आर्य निवासी – बेड़ीखत्ता, जवाहर ज्योति, दमुवाढूगा, काठगोदाम

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

बरामदगी

15 डिब्बे अवैध अंगूर मार्का की देसी शराब

स्थान – न्यू चिकन शॉप, नियर मित्र कॉलोनी, दमुवाढूगा

उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम:

  1. SI अरुण राणा
  2. कांस्टेबल भुवन चंद्र
  3. कांस्टेबल बसंत कुमार