उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में ज्योति अधिकारी का स्पष्ट स्टैंड, सामाजिक मुद्दों पर रहेंगी सक्रिय, राजनीति से दूर….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीशहर में आज ज्योति अधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने समर्थकों और फॉलोअर्स का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार जनता का सहयोग और समर्थन मिल रहा है, जिसके लिए वह दिल से सभी की आभारी हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान ज्योति अधिकारी ने विनम्रता के साथ यह भी स्पष्ट किया कि यदि उनसे किसी को किसी भी प्रकार की ठेस पहुंची हो या कोई गलतफहमी बनी हो, तो वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं रहा, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश देना ही उनका मकसद है।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी में शरारती तत्वों की करतूत, धार्मिक ग्रंथों को भी किया क्षतिग्रस्त….

राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाते हुए ज्योति अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल वह किसी भी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रही हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें नेतागिरी का कोई शौक नहीं है और न ही उनकी ऐसी कोई योजना है।

ज्योति अधिकारी ने आगे कहा कि वह सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात आगे भी रखती रहेंगी, लेकिन एक आम नागरिक के रूप में। साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सच्चाई को समझें। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति अधिकारी का रुख संयमित और स्पष्ट नजर आया, जिससे राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर प्रशासन की बड़ी तैयारी: 26 जनवरी और 27 जनवरी को विशेष आयोजन होंगे….