उत्तराखण्ड ज़रा हटके जसपुर

जसपुर दावत-ए-इस्लाम मदरसे में की गई दस्तारबंदी…….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर- दावत-ए-इस्लामिया मदरसे में बच्चों की दस्तारबंदी की गई इस मौके पर मदरसे के प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बातों और सनद देते हुए उनके परिवार एवं दस्तारबंदी के मौके पर सभी को मुबारकबाद दी मदरसे के प्रिंसिपल ने कहा कि के बच्चों के वालिद एवं वालदैन को चाहिए कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा दीनी तालीम दिलाई

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में पर्यावरण, ऊर्जा और शिक्षा क्षेत्र में कई अहम निर्णय….

 

और अपने दिन पर चलने की हिदायत दें जिससे बच्चा अपनी इनाम पर कायम रहे और इस्लाम का झंडा हमेशा बुलंद रहे इस मौके पर दस्तारबंदी में आए हुए बच्चों के अभिभावक ने मदरसा की तारीफ करते हुए मदरसे के  प्रबंधक को उनकी मेहनत और बच्चों की मेहनत पर मुबारकबाद देते हुए उनकी तारीफ की

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की सख्त कार्रवाई: गड्ढामुक्त सड़क अभियान में लापरवाही पर इंजीनियर नपे…..