उत्तराखण्ड ज़रा हटके जसपुर

जसपुर दावत-ए-इस्लाम मदरसे में की गई दस्तारबंदी…….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर- दावत-ए-इस्लामिया मदरसे में बच्चों की दस्तारबंदी की गई इस मौके पर मदरसे के प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बातों और सनद देते हुए उनके परिवार एवं दस्तारबंदी के मौके पर सभी को मुबारकबाद दी मदरसे के प्रिंसिपल ने कहा कि के बच्चों के वालिद एवं वालदैन को चाहिए कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा दीनी तालीम दिलाई

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

 

और अपने दिन पर चलने की हिदायत दें जिससे बच्चा अपनी इनाम पर कायम रहे और इस्लाम का झंडा हमेशा बुलंद रहे इस मौके पर दस्तारबंदी में आए हुए बच्चों के अभिभावक ने मदरसा की तारीफ करते हुए मदरसे के  प्रबंधक को उनकी मेहनत और बच्चों की मेहनत पर मुबारकबाद देते हुए उनकी तारीफ की

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….