हल्दूचौड़ – जमरानी बांध परियोजना के तहत नहर कार्य में लापरवाही ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चौराहे पर टूटी पेयजल लाइन से बहता पानी तालाब का रूप ले चुका है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और आसपास का माहौल दूषित हो गया है।
व्यापारी और स्थानीय निवासी नाराज़गी जताते हुए कहते हैं कि पानी बर्बाद हो रहा है और गंदगी व बदबू के कारण उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। शिकायतों और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। व्यापारी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर अविलंब पाइपलाइन ठीक नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहीं, कार्यदाई संस्था के प्रभारी ने बताया कि नहर खुदाई के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी और वेल्डिंग कराना आवश्यक है। हालांकि, महकमे द्वारा कुछ समय के लिए पानी रोकने को कहा गया था, लेकिन लगातार पानी छोड़े जाने के कारण वेल्डिंग का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
