उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

मानवता का परिचय देते हुए,बेसहारा बच्चों को वितरित किए गर्म वस्त्र.. 

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में मंगलवार को हम मानवता का परिचय देते हुए प्रयास मानव विकास सोसायटी काशीपुर उत्तराखंड ने आज नव वर्ष के अवसर पर के मौके पर कुष्ठ आश्रम में तथा वहां बनी हुई झुग्गियों में  एवं बेसहारा बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी पुलिस की तत्परता से सकुशल परिजनों तक पहुँचीं दोनों नाबालिग….

 

प्रयास मानव विकास सोसायटी लगातार विगत 2 वर्षों से बेसहारा लोगों को कि मदद कर संस्था प्राइस प्रयासरत है तथा आजकल की जो युवा पीढ़ी नशे की आगोश में आती जा रही है ऐसी स्थिति में प्रयास मानव सोसाइटी नशे की जद में आए लोगों को दूर रहने की टीम के द्वारा प्रयास लगातार कर रही है l

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

 

बेसहारा बच्चों के चेहरे मुस्कुराती नजर आए l अध्यक्ष वंदना चौधरी, सचिव उज्जवल, उपसचिव धर्मेंद्र कुमार, एडवोकेट प्रीति शर्मा, नंदनी चौधरी ,नूर मोहम्मद, विवेक विर्क, सुलेमान, मोनू, संजीव तिवारी आदि मौजूद रहेl