रूद्रपुर- लगातार हो रही बारिश को देखते हुए निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने नगर निगम रुद्रपुर के मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, सीओ सिटी मनोज कत्याल एवं सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के विभिनन वार्डो में पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। विगत रात्रि दसे हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये अलर्ट को देखते हुए निवर्तमान मेयर रामपाल ने बुधवार को वार्ड नंबर 20 भूत बंगला स्थित सिंचाई विभाग के चेक डैम के पास बहुत अधिक मात्रा में इकट्ठे हुए कूड़े को नगर निगम की जेसीबी मशीन द्वारा साफ करवाया
जिसके कारण बरसात में शिवनगर राजा कॉलोनी गड्ढा कॉलोनी ट्रांसिट कैंप आजाद नगर मुखर्जी नगर जगतपुरा आदि बस्तियों में हुए जल भराव की समस्या बनी हुई थी। भूत बंगला चैक डैम की सफाई होने के बाद पानी की निकासी सुचारू हुई जिसके कारण शीघ्रता से बस्तियों का जलस्तर नीचे आ गया जिससे बस्तियों के लोगों को राहत मिली इसके बाद सीओ सिटी मनोज कत्याल के साथ किच्छा रोड स्थित तीन पानी डैम पर पहुंच कर जल भराव का स्थलीय निरीक्षण किया रामपाल सिंह ने भारी वर्षा के कारण अत्यधिक जलभराव होने की स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया ।
रामपाल ने कहा कि नगर निगम एवं जिला प्रशासन जलभराव से निपटने के लिए अपने सतर से प्रयास कर रहा है लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है। इस मौके पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षपाल सिंह चंडोक, गजेंद्र पाल, कुलदीप कुमार,निवर्तमान पार्षद सीमा गुप्ता, मनोज गुप्ता,भुवन गुप्ता, परवेज खान, प्रमोद शर्मा, राम भरोसे, नेकचद्र, अयूब खान, शहीद रजा आदि लोग मौजूद रहे