उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

मानसून में खटीमा प्रशासन अलर्ट, ADM ने अस्पताल से लेकर बस अड्डे तक हालात का लिया जायज़ा….

ख़बर शेयर करें -

खटीमामानसून सीजन के मद्देनज़र जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य और अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को खटीमा क्षेत्र के विभिन्न जलभराव प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेलघाट स्थित जगबूढ़ा नदी, वार्ड संख्या-19 पकड़िया का मुकरान नाला, राजीव नगर का खखरा नाला और खेतलसंडा खाम क्षेत्र का जायज़ा लिया।

अपर जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खेतलसंडा खाम में बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण किया और वहां रह रहे बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। प्रभावित लोगों ने भोजन और पानी की समुचित व्यवस्था होने की जानकारी दी। ADM ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि जब तक पानी कम न हो, तब तक भोजन-पानी की व्यवस्था जारी रखी जाए। साथ ही छोटे बच्चों के लिए दूध और पौष्टिक आहार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

इसके अलावा उन्होंने उप जिला चिकित्सालय, खटीमा में जलभराव की स्थिति का भी निरीक्षण किया। ADM ने अस्पताल परिसर की आंतरिक सड़कों को चौड़ा करने और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या न हो। खटीमा के निर्माणाधीन बस अड्डे का भी उन्होंने निरीक्षण किया और अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर गुणवत्ता से समझौता किए बिना कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ADM उपाध्याय ने कहा कि मानसून काल में जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहते हुए त्वरित कार्रवाई करने और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, सदस्य सूरज धामी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….