खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय खटीमा दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को अपने आवास नगला तराई और कैंप कार्यालय लोहियाहेड में जनता और जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और अधिकारियों को सभी मामलों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनता का विश्वास प्रशासन पर और मजबूत हो सके।
जनता से संवाद के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और मांगें लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कई विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश जारी किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, फरजाना बेगम, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी जयकिशन, सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, और एसडीएम तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

