काशीपुर – बरसात के दौरान हर साल जलभराव से करोड़ों रुपए का नुकसान झेलने वाले काशीपुर के व्यापारी इस बार पहली बार खुश नजर आए। नगर निगम के महापौर दीपक वाली के प्रयासों से इस बार बरसात के दिनों में शहर में जलभराव नहीं हुआ। इसी खुशी के चलते व्यापारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर का जोरदार स्वागत कर आभार जताया।
व्यापारियों ने कहा कि दशकों बाद काशीपुर को जलभराव की पीड़ा से राहत मिली है। इस बार बारिश तो खूब हुई, लेकिन महापौर ने दिन-रात खड़े होकर नालों और नालियों की सफाई कराई, जिससे दुकानों में पानी भरने की समस्या नहीं हुई और व्यापारियों को करोड़ों रुपए के नुकसान से बचाया जा सका।
महापौर दीपक वाली ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अगले वर्ष तक शहर को 100% जलभराव मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से सहयोग मांगते हुए कहा कि जिन दुकानों के सामने नालियों पर पक्की स्लैब डाली गई हैं, वहां फोल्डिंग जाल लगाने की व्यवस्था करें ताकि सफाई कर्मचारियों को नालियों की सफाई में कोई परेशानी न हो। इस पर व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

व्यापारियों ने नगर निगम क्षेत्र में महापौर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की भी सराहना की और कहा कि काशीपुर को ऐसे ही जनसेवक महापौर की आवश्यकता थी।
महापौर का अभिनंदन करने वालों में महेंद्र खुराना, राजीव सेतिया, पूर्व पार्षद राजू सेठी, मुकेश पाहवा, पंकज छाबड़ा, दीपक गुलाटी, राजीव परनामी, सचिन चुघ, जगदीश सेठी, प्रदीप चावला, जयप्रकाश शर्मा, ललित बाली, मनीष जैन, रोहित भटनागर, राजकुमार यादव, शिवम अरोरा, मनोज शर्मा, जयप्रकाश अरोरा, नितिन अरोरा समेत दर्जनों व्यापारी शामिल रहे।