उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

जेईई मेन्स 2025 में डीपीएस हल्द्वानी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, सफलता का परचम लहराया….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) हल्द्वानी के मेधावी छात्रों ने *जेईई (JEE) मुख्य परीक्षा 2025* में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। विद्यालय के *आदि बंसल ने 99.94 परसेंटाइल, रूद्रांश जोशी ने 99.38 परसेंटाइल, शुभ वाही ने 96.86 परसेंटाइल और सौमिल तिवारी ने 93.25 परसेंटाइल* प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

 

इन छात्रों की सफलता उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….