उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भू माफिया के पी गंगवार द्वारा कई करोड़ रुपए की हाईवे पर स्थित सरकारी भूमि को हड़पने के उद्देश्य अवैध अतिक्रमण किया गया……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- आस्था की आड़ में करोड रुपए की जमीन का किया जा रहा है अवैध अतिक्रमण जी हां यह हम नहीं कह रहे यह आरोप है पूर्व पार्षद रामबाबू ने लगाया है भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष केपी गंगवार पर वकायदा दिखाई गई वीडियो ग्रैफिंग और सबूत के आधार पर आईए जानते हैं क्या कहा पूर्व पार्षद रामबाबू ने बताया कि मेरे को ब्लैकमेल कहने वाले अपने अंदर झांक कर देखें अगर मैं जनता की हित की लड़ाई लड़ने में ब्लैकमेल कहलाता हूं

 

तो मुझे कोई एतराज नहीं मैंने जनहित से जुड़े हुए मुद्दों के आधार पर जनता की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ रहा हूं नजूल नीति के खिलाफ जो जनता को 50 वर्ग मीटर का लाभ मिला है वह मेरी ही देन है नगर निगम मैं आखिरी बोर्ड की बैठक कराई गई थी जिसमें कुछ अपने लोगों को फायदा पहुंचाया गया था इसका विरोध कर दोबारा बोर्ड की बैठक करने में माननीय हाईकोर्ट द्वारा मेरी ही याचिका पर दोबारा बोर्ड की बैठक करने के आदेश जनता के हित की लड़ाई लड़ना यही ब्लैकमेलिंग है एक तरफ आम आदमी अपना मकान बनाता है

यह भी पढ़ें 👉  घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण, कहा गुणवत्ता के बिना नहीं होगा सड़क निर्माण कार्य जारी….

 

तो जिला विकास प्राधिकरण उसका मकान तोड़ देता है दूसरी तरफ बगैर नक्शाके नगर निगम में इतनी बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर देना जिसका मैंने विरोध कर कानूनी कार्रवाई अमल में ले यह भी एक आम आदमी की लड़ाई थी क्योंकि अगर कोई आम आदमी मकान बनाता है तो उसके लिए नगर निगम विकास प्राधिकरण बगैर नशे का नाम लेकर उसका मकान को ध्याज कर देते हैं एक सरकारी बिल्डिंग बगैर नशे के बनती है और उसकी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो यह कहां का इंसाफ है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई ट्रांसपोर्ट नगर में सट्टा खिलाते हुए युवक गिरफ्तार….

अगर उसके खिलाफ आवाज उठाना और नियम के द्वारा काम करना यह  ब्लैक मैन करने के दायरे में आता है तो कोई एतराज नहीं है क्योंकि मैं जनता की आवाज और जनता को इंसाफ दिलाने के लिए यह लड़ाई लड़ रहा हूं उसी कड़ी में ऐसे भू माफिया जो केपी गंगवार जैसा है भू माफिया है जो लोगों को ब्लैकमेल कर लोगों से पैसा एठनका काम करता है सरकारी एवं पुलिस विभाग के लोगों से भी इसने लूटा है पैसा लिए पूरा मामला क्या है सुनते हैं पूर्व सभासद रामबाबू से

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पॉक्सो कोर्ट सख्त नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास….