उत्तराखण्ड किच्छा ज़रा हटके

किच्छा में आयुर्वेद दिवस पर विशाल चिकित्सा शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ….

ख़बर शेयर करें -

किच्छा – 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष एवं आयुर्वेदिक शिक्षा विभाग की ओर से ग्राम वीरू नगला स्थित विद्याश्री कॉलेज में आयुर्वेद संगोष्ठी और वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ लिया।

शिविर में विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया और निःशुल्क औषधियां भी वितरित कीं। साथ ही संगोष्ठी के दौरान उपस्थित लोगों को रोगों की रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली और प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, छिनकी प्रधानपति हरीश खानवानी और लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र अमृत पाल रंधावा शामिल हुए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि “आयुर्वेद भारत की प्राचीन धरोहर है, इसे जीवनशैली में अपनाकर हम गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।” हरीश खानवानी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित ऐसे शिविरों को लाभकारी बताया, वहीं अमृत पाल रंधावा ने युवाओं से आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने का आह्वान किया।

शिविर में आए अतिथियों को विद्याश्री कॉलेज के चेयरमैन राजकुमार फुटेला एवं यशराज फुटेला ने पौधे भेंटकर सम्मानित किया। यह शिविर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जबकि विद्याश्री योग एवं नेचुरोपैथी मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर ने सहयोगी संस्था के रूप में भागीदारी निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

आयोजक एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को आयुर्वेद की ओर जागरूक करना और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित कर आमजन को लाभ पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

इस अवसर पर डॉ. पी.के. शर्मा, डॉ. हरिद्वार शुक्ला, डॉ. आलोक शुक्ला, वीरेंद्र रौतेला, डॉ. राकेश चिलाना, राहुल पुरोहित, डॉ. मंजू मिश्रा, डॉ. ऋचा गंगवार, डॉ. सोनल सहित अनेक चिकित्सा विशेषज्ञ, समाजसेवी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।