उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

उत्तराखंड में 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी, सालभर में मिलेंगी 68 छुट्टियां….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की वार्षिक सूची जारी कर दी है। शासन द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार आगामी वर्ष में प्रदेश में कुल 68 सरकारी अवकाश घोषित किए गए हैं, जिनमें से 07 अवकाश रविवार के दिन पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आशा की लापरवाही से फैला भ्रम, सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप.....

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अवकाशों को विभिन्न अनुसूचियों में वर्गीकृत किया गया है। अनुसूची-1 के अंतर्गत कुल 25 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। वहीं अनुसूची-2 में 03 अवकाश रखे गए हैं, जिनका लाभ पांच दिवसीय कार्य प्रणाली वाले कार्यालयों को नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुकदमों की धमकी से भड़के कांग्रेस नेता, भाजपा पर तीखा हमला….

इसके अतिरिक्त अनुसूची-3 में 17 अवकाश तथा अनुसूची-4 में कुल 23 अवकाश शामिल किए गए हैं। यह अवकाश कैलेंडर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कर्मचारियों और आम जनता के लिए वर्ष 2026 की कार्ययोजना और अवकाश नियोजन में सहायक रहेगा।

शासन ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार स्थानीय परिस्थितियों और विभागीय आवश्यकताओं के अनुसार कुछ अवकाशों में बदलाव संभव हो सकता है, जिसकी सूचना संबंधित समय पर जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  न्याय न मिलने से टूटे किसान सुखवंत, जिंदगी से हारकर की आत्महत्या.......