उत्तराखण्ड लालकुआं

डीजल से भरे टैंकर व हाईवा में हुई जोरदार भिड़ंत,चालक व परिचालक हुए घायल ….

ख़बर शेयर करें -

इंडियन ऑयल डिपो( गुमटी )लालकुआं के निकट डीजल से भरे टैंकर व हाईवा में जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टैंकर के चालक व परिचालक को काफी चोट आई है, हाईवा में मौजूद चालक व परिचालक को भी चोटे आई हैं, जिन्हें प्राइवेट वाहन के द्वारा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया,

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम और नगर आयुक्त की संयुक्त छापेमारी में मिली जहरीली रसना फैक्ट्री, भारी मात्रा में हानिकारक केमिकल जब्त….

 

 

वही आधे घंटे तक नेशनल हाईवे में जाम लगा रहा, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया ,वही बताया जा रहा है कि चार लोगों को इस दुर्घटना में चोटे आई हैं ,वही एक को गंभीर चोटें बताई गई है, तेल के रिसाव के मद्देनजर इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना करते हुए त्वरित कार्यवाही में टैंकर को रोड से हटा कर अपने कब्जे में ले लिया है, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जाम खुलवाते हुए अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी ,

यह भी पढ़ें 👉  राक्षसी आतंक के विरुद्ध सड़क पर उतरे रालोद कार्यकर्ता, केंद्र से की सख्त कार्रवाई की मांग….