उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – महाविद्यालय के छात्र हर्ष कुमार का लगातार दूसरे वर्ष नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित की जाएगी।

हर्ष कुमार ने हाल ही में एस एम आर साहिया महाविद्यालय, देहरादून में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया। वह केवल कबड्डी में ही नहीं बल्कि एक उत्कृष्ट एथलीट भी हैं और अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में कई मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) डी. एस. नेगी ने हर्ष कुमार को बधाई देते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिया। क्रीड़ा प्रभारी हीरा सिंह डुंगरियाल और कोच डॉ. संदीप किमोठी ने भी छात्र को चयन होने पर खुशी जताई और शुभकामनाएं दीं। हर्ष कुमार का चयन महाविद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और उनके प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों में प्रेरणा बढ़ेगी।