उत्तराखण्ड देश-विदेश हल्द्वानी

हल्द्वानी का लाल पश्चिमी अफ्रीका के गिनी में फसा, सरकार से तत्काल मदद की गुहार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गिनी में फंसे गौलापार निवासी सौरभ स्वार का परिवार बेहद चिंतित है। शनिवार को परिजनों ने यहां बुधपार्क पहुंचकर सरकार से मदद की गुहार लगाई। सौरभ की सुरक्षा को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं। पत्नी शोभा का रो रोकर बुरा हाल है। अपने पापा की सुरक्षा की मांग कर रहा सौरभ का नन्हा सा बेटा तख्ती हाथ में लेकर पार्क तक आया। परिजनों का कहना है कि उन्हें सौरभ की सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है। सिर्फ रक्षा एवं पर्यटन केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उन्हें पूरी मदद व सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से अभी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। वह बहुत परेशान हैं।

 

परिजनों का कहना है कि मामले में मुख्यमंत्री स्तर पर क्या कार्रवाई हो रही है इस बात की भी उन्हें कहीं से कहीं तक कोई जानकारी नहीं है। पत्नी शोभा स्वार का कहना है कि अंतिम बार दो दिन पहले उनकी पति से आखिरी बातचीत हुई थी, उन्होंने तब बताया था कि उनका मोबाइल अब छीन लिया जायेगा। भाई कृपाल का कहना है कि वह सरकार से तत्काल मदद की गुहार करते हैं, और साथ ही उन्हें सुरक्षित भारत लाए जाने की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने एसडीएम हल्द्वानी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजा है। बावजूद इसके क्या कार्रवाई की जा रही है उन्हें कोई सूचना नहीं मिल पा रही है। परिजनों ने हाथों में तख्ती लेकर आज बुद्ध पार्क में पहुँचकर सौरभ को सुरक्षित लाने में सरकार से मदद की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

आपको बता दें पिछले तीन महीने से पश्चिमी अफ्रीका के गिनी देश में भारतीय मर्चेंट नेवी का शिप फंसा हुआ है। शिप के 26 क्रू मेम्बर्स को अब गिनी की नेवी ने बंधक बना लिया है। 26 क्रू मेंबरों में हल्द्वानी के गौलापार निवासी सौरभ स्वार भी शामिल हैं। क्रू में 16 भारतीय, 6 श्रीलंका, फिलीपींस, पोलैंड के एक-एक और दो अन्य अफसर बंधक हैं। मर्चेंट नेवी शिप के सदस्यों पर कच्चा तेल चोरी का आरोप लगाया गया है। उत्तराखंड हल्द्वानी के सौरभ स्वार की आखिरी बार दो दिन पहले परिजनों से बात हुई। उन्होंने बताया कि अब उनका मोबाइल फोन छीना जा रहा है और उन्हें नाइजीरिया के हवाले किया जा रहा है।
इसके बाद से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

 

पत्नि शोभा स्वार ने बताया भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर पूरी जानकारी देते हुए मदद के लिए गुहार लगाई है और सरकार से निवेदन किया है कि, सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए अगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो उन पर बड़ी मुसीबत आ सकती है। परिवार वालों का कहना है कि अब उनकी कोई खबर भी नहीं मिल पा रही है। जिससे उनकी चिंता और अधिक बड़ गई है। बता दें कि इंडियन नॉर्वेजियन फ्लैगड एमटी हीरोइक इडन को एक्वाटोरियल गिनी नेवल शिप ने 12 अगस्त 2022 को इंटरनेशनल समुद्री रूट से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक्वाटोरियल गिनी नेवल एस्कॉर्ट पर रखा गया। सभी 26 क्रू मेंबर्स मर्चेंट नेवी शिप के मेंबर पर कच्चा तेल चोरी करने का इल्जाम लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..