उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी: महिला ने बिजनेस पार्टनर पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर दर्ज कराया मुकदमा….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी -(अब्दुल मलिक)  मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी एक महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए बताया  कि आशीष नाम का युवक मेरे साथ मारपीट, शादी का झांसा देकर व अपने मतलब के लिए जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाना व मेरा दो बार गर्भपात करना जैसी हरकते  करता है । मेरे घर पर आकर मुझे मारता पीटता है

 

और मेरे साथ जबरदस्ती करता है, महोदय मेरे दरवाजो में जोर जोर से मारता है मुझे जबरदस्ती शराब भी पीलाता है और जब मुझे होश नहीं रहता तो मेरे साथ बहुत गलत-गलत हरकतें करता है। हम दोनों का साथ में बिजनेस है जिसको ये बार-बार बंद कराने की धमकीया देता है मेरे पास इस वक्त इस बिजनेस के अलावा और कोई काम नहीं है जिसका फादया उठाकर ये मेरे साथ मारपीट जबरदस्ती करता है।

यह भी पढ़ें 👉  राकेश बिष्ट बने निरीक्षक से डीएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक……

ये अपने दोस्तो के साथ मिलकर मुझे मारने की प्बलानिंग बनाता है और मुझे जंगल मे ले जाकर मारता है। आशीष के खीलाफ मैने पहले भी बहुत वार शिकायत दी है। जब-जब उन पर कार्येवाही होने को आती है तो ये मुझे बहलाने फुसलाने की कोशिश करता है और मुझे मारने की धमकी देता है। और शिकायत वापस लेने को बोलता है ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

इसके सारे दोस्त भी मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर चुक हैं बहुत बार मेरा शारिरिक मानसिक शोषण कर चुके है। आशीष हमेशा मारने की धमकी देता है ये सारी घटना 4 सालों से भी ज्यादा दिनों से चलते आरही है। इसकी बीवी और ये दोनों मुझे मारने की धमकी देते है । महोदय मुझे अपनी जान की डर है और हर बार की तरह इस बार मैं डरना नहीं चाहती मैं अपने पुरे होशो हवास में ये लिख रही हूँ सर मुझे किसी से कभी भी कुछ नहीं चाहिए था

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

इसने मेरी ज़िन्दगी खराब कर दी है। महोदय से निवेदन है मेरी प्रार्थना पत्र स्वीकार कर उचित कार्यवाही करें। महोदय इस वक्त मेरी मानसिक स्थिती सही नही है लेकिन जैसे ही मेरी शिकायत पर कार्यवाही होती है। मैं हर एक चीज के लिए तैयार हूँ । कृप्या मेरे विषय को गंभीरता से ले और आशीष द्वारा मेरी फोटो व प्राइवेट मेसेजिस , रिकॉर्डिंग दूसरे लोगो मे शेयर किये जा रहे है । जिससे मेरी छवी पर असर पड़ रहा है।