हल्द्वानी- हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 2 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। हालांकि, इस तारीख पर सुनवाई होना अभी निश्चित नहीं है, क्योंकि पिछले दो अवसरों पर केस की अधिकता के कारण सुनवाई नहीं हो पाई थी। पिछली तारीख 19 दिसंबर को निर्धारित की गई थी,
यह भी पढ़ें 👉 लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……
लेकिन इस दिन बेंच की उपस्थिति नहीं हो पाई, क्योंकि यह न तो बुधवार था और न ही शुक्रवार। इस मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच कर रही है, जो सामान्यत: बुधवार या शुक्रवार को कोर्ट नंबर 4 में बैठती है। उस दिन बेंच कोर्ट नंबर 3 में बैठी थी, जिससे सुनवाई नहीं हो सकी।