उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ एक घर में विशालकाय 16 फीट के अजगर सांप के घुसने से मचा हडकंप,अटकी सांसे…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-जैव विविधता से भरे वन प्रभाग, हल्द्वानी की नन्धौर रेंज से निकाल कर आबादी की ओर आए एक विशालकाय अजगर सांप को नन्धौर रेंज के कर्मचारियों ने पकड़ा जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो दुर्लभ प्रजाति का यह 16 फीट का अजगर को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित उसके वास स्थल पर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

 

चोरगलिया निवासी भुवन चन्द्र शर्मा, जयपुर (चोरगलिया) ने वन कर्मचारियों को सूचित किया कि उनके घर के आंगन में विशालकाय अजगर आया है सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 16 फीट के अजगर का रैस्क्यू कर उसके वास स्थल में छोड़ा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

 

वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह मेंहता ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी, बाबू लाल एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, ममता चदं, के दिशा-निर्देशों के तहत वन्य जीव और मानव संघर्ष को रोकने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

जिसके तहत सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम आबादी क्षेत्र से वन्यजीवों का रैस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्रों में छोड़ रही है। जिससे वन्यजीव के रैस्क्यू करने से मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी आ रही है।