उत्तराखण्ड ज़रा हटके

वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैन्सडौन के अंतर्गत रामगंगा बांध, कालागढ़ में एक दिन का व्यापक स्वच्छता अभियान बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस अभियान में पाखरौ रेंज, सोनानदी रेंज और कालागढ़ रेंज के वनकर्मी, वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु, उत्तराखंड सिंचाई विभाग के कार्मिक तथा वेस्ट वॉरियर्स NGO के सदस्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

अभियान की अगुवाई उप वन संरक्षक तरुण एस. ने की। उन्होंने अभियान को तीन टीमों में विभाजित कर रामगंगा बांध क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भेजा। एक टीम को हाथीकुंड और तूनू चौकी, दूसरी टीम को गौजेरा, चितनाला और हल्दूपड़ाव क्षेत्रों में जबकि तीसरी टीम को कालागढ़ बांध परिसर में सफाई कार्य के लिए लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

टीमों द्वारा कचरे के निपटान के लिए टोकरी जाल, रस्सियां, डंडे, रैक और कचरा बैग का उपयोग किया गया। अभियान के अंतर्गत लगभग 30 से अधिक कचरा बैग एकत्रित किए गए, जिन्हें वेस्ट वॉरियर्स NGO को Reduce–Reuse–Recycle प्रक्रिया हेतु सौंपा गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान जलीय, स्थलीय और पक्षी प्रजातियों के संरक्षण के साथ-साथ जलाशय प्रदूषण नियंत्रण एवं प्राकृतिक आवास सुधार की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। इस अभियान से कालागढ़ क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को नई गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी अनामिका बुक्करवाल (सोनानदी उप प्रभाग), सुश्री शिप्रा वर्मा (अदनाला उप प्रभाग), धनंजय कुमार (कालागढ़ बांध), बिंदरपाल सिंह (कालागढ़ अकादमी), वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र चकरायत (सोनानदी रेंज) सहित लगभग 52 कर्मचारी उपस्थित रहे।