हल्द्वानी – हल्द्वानी में शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नीलकंठ हॉस्पिटल के मालिक डॉ. गौरव सिंघल की चलती हुई हुंडई क्रेटा कार गांधी स्कूल के पास अचानक आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि डॉक्टर की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की तत्परता से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफर के दौरान कार से जलने की गंध आने पर डॉ. गौरव ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोक दी और बाहर निकल आए। कुछ ही पलों में कार से धुआं उठने लगा और आग की लपटों ने वाहन को घेर लिया। यह नजारा देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझने से आसपास खड़े वाहन और राहगीर बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद डॉ. गौरव ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यदि वह कुछ देर और वाहन में रहते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और अपने वाहनों की नियमित जांच कराने की सलाह भी दी।