उत्तराखण्ड उत्तरकाशी सियासत

सांकरी में उत्सव का माहौल, केदारकांठा पर्यटन महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी….

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी विकासखंड स्थित सांकरी पहुंचे, जहां उन्होंने केदारकांठा पर्यटन तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में सहभागिता की। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला।

सांकरी पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर सम्मानित किया, वहीं स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं अटकेगी किसानों की मक्का बिक्री, ड्रायर सुविधा से नमी समस्या होगी दूर….

मुख्यमंत्री धामी ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत करने का बड़ा माध्यम है। सरकार सीमांत और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि केदारकांठा जैसे विश्वविख्यात ट्रेकिंग स्थल उत्तराखंड की पहचान हैं और ऐसे आयोजनों से राज्य को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलती है।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और पर्यटन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….