उत्तराखण्ड ज़रा हटके रानीखेत

हक हकूक की लकड़ी की आड़ में गांव में हो रहा अवैध हरे पेड़ों का कटान……

ख़बर शेयर करें -

 गांव में हक हकूक की लकड़ी की आड़ में हो रहा अवैध हरे पेड़ों का कटान……

रानीखेत- रानीखेत रेंज में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों के लिए वन विभाग ने हक हकूक के चीड़ के पेड़ दिए जा रहे हैं और वन विभाग ने इन पेड़ों पर निशान लगा कर हर एक ग्राम पंचायत को दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

 

ग्राम प्रधान इन पेड़ों से तख्ते, बल्ली चिरवाते हैं, और ग्रामीण जनता को यह दिया जाता है। लेकिन इन्हीं हक के पेड़ों की आड़ में ग्राम प्रधानों द्वारा हरे पेड़ भी कटवाने का मामला सामने आया है। ऐसा ही एक मामला रेंज ऑफिस गनियाधोली के नीचे से सामने आया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

जहां लकड़ी चीरने वालों ने बताया कि बधाण के ग्राम प्रधान के कहने पर हरा पेड़ काटा गया है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि जिसने भी यह ग़लत कार्य किया है। विभाग द्वारा उचित कार्यवाही करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….