उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

उधम सिंह नगर: अवैध मद्य निष्कर्षण पर आबकारी विभाग की कड़ी चोट….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – उत्तराखंड राज्य में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के अड्डों के संपूर्ण विनष्टीकरण के लिए आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशानुसार उधम सिंह नगर जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त, कुमाऊं मंडल के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी, उधम सिंह नगर के नेतृत्व में गठित प्रवर्तन टीम ने ग्राम रायपुर के जंगल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर सीएम धामी ने दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन

अभियान के दौरान टीम ने छह अवैध शराब भट्ठियाँ मौके पर चलती अवस्था में पकड़ीं, जिन्हें तत्काल नष्ट कर दिया गया। साथ ही 350 पाउच कच्ची शराब, दो ट्यूबों में 90 लीटर अवैध शराब और एक 30 लीटर ड्रम शराब से भरा हुआ बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त करीब 1500 किलोग्राम लहान (किण्वित मिश्रण) को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण व सामग्री को भी जब्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सल्ट में सनसनी: राजकीय विद्यालय परिसर से 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप….

इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक बृजेश नारायण जोशी, महेंद्र सिंह बिष्ट, लालू राम, उप-आबकारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, जगदीश कुमार तथा आबकारी सिपाही वीरेंद्र, राजेंद्र, विकास, बलजीत, पंकज और नितेश सम्मिलित रहे।

आबकारी विभाग का कहना है कि जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण व बिक्री की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। विभाग का लक्ष्य राज्य में वैध, नियंत्रित एवं सुरक्षित मद्य व्यापार व्यवस्था स्थापित करना है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के मैदान में गूंजा बल्ले और गेंद का जज़्बा….