उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

सितारगंज में सुशासन की मिसाल, बहुउद्देशीय शिविर में 597 लोग योजनाओं से लाभान्वित….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज – जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत बुधवार को सितारगंज ब्लॉक की न्याय पंचायत सिसौना के बैकुंठपुर स्थित कृष्णा मंदिर प्रांगण में भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ तथा ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

शिविर में ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण किया गया और कई लाभार्थियों को तुरंत योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता के माता-पिता की बातों पर गंभीर मंथन, धामी सरकार जल्द करेगी निर्णय….

शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण एवं एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

शिविर में लगभग 850 लोगों ने सहभागिता की, जिनमें से 597 लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। कुल 437 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 70 लाभार्थियों को, विधवा पेंशन में 18, गन्ना विभाग द्वारा 15, आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग द्वारा 46, आधार अपडेट एवं नए कार्ड 49, यूसीसी में 12 पंजीकरण, 17 आयुष्मान कार्ड, 4 परिवार रजिस्टर नकल, जन्म-मृत्यु पंजीकरण से संबंधित 14 प्रमाण पत्र तथा 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  समस्या जिस स्तर की, समाधान भी उसी स्तर पर: जिलाधिकारी….

इसके अतिरिक्त श्रम विभाग द्वारा 13 श्रम कार्ड, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 31, कन्या विवाह सहायता योजना में 3 तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वायरल वीडियो के बाद पुलिस पर गिरी गाज: किसान आत्महत्या केस में दो अधिकारी निलंबित, 10 जवान लाइन हाजिर.......

शिविर में ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, महामंत्री मयंक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मुकेश सनवाल, गोविंद तालुकदार, तहसीलदार हिमांशु जोशी, नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, खंड विकास अधिकारी सी.आर. आर्या, सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, ईडीएम जावेद पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।