उत्तराखण्ड ज़रा हटके

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में किया गया अंग्रेजी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

लैंसडाउन- आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में अंग्रेजी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के चारों सदनों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसका विषय था “Technology will be man’s downfall ” प्रत्येक सदन से तीन तीन विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया पहला पक्ष , विपक्ष, और प्रश्नकर्ता सभी विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन दिया जिसमें प्रथम स्थान पर नेहरू सदन रहा इसमें कक्षा दसवीं के छात्र देवेन्द्र बिष्ट विपक्ष में नौवीं कक्षा कीअक्षिता रौतेला पक्ष में तथा दसवीं कक्षा कीआकृति रावत ने प्रश्नकर्ता के रूप में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी रोड हादसा: कॉलोनी में फंसा ट्रक, शाम तक बिजली संकट….

 

वहीं द्वितीय स्थान  पर शिवाजी सदन से कक्षा दसवीं कीअनुकृति बिष्ट विपक्ष में कक्षा नवीं की सौम्या जुयाल पक्ष में और कक्षा दसवीं के आभाष चंद्र प्रश्नकर्ता के रूप में प्रतिभागी रहें , तृतीय स्थान पर सुभाष सदन की छात्रा कक्षा नौवीं की नंदिनी राय विपक्ष में कक्षा दसवीं की अक्षरा पक्ष  में तथा कक्षा नौवीं आदित्य भारद्वाज ने प्रश्नकर्ता के रूप में प्रतिभाग किया कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विषय के शिक्षक श्री रजनीश त्यागी के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाईन नंबर किया जायेगा जारी….

 

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र दत्त  सुंद्रियाल ने बच्चों के वक्तव्यों को सराहते हुए कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। साथ ही ऐतिहासिक कौशल और बच्चों के भाषण कौशल को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं।