अध्यक्ष कैप्टन बचन सिंह की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों को दी श्रद्धांजलि……
काशीपुर- काशीपुर में मंगलवार को विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन बचन सिंह नेगी की अध्यक्षता में शहीद चौक कुंडेश्वरी में14 फरबरी 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में CRPF के 40 जवानों को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने धोखे से शहीद कर दिया था उन बहादुर जांबाज सैनिकों को पूर्व सैनिकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसमें कुंडेश्वरी और काशीपुर के सभी पूर्व सैनिक ज्यादा से ज्यादा तादाद में उपस्थित थे वीएस नेगी ने उस दिन के बारे में विस्तार से सभी को जानकारी दी और 2 मिनट का मौन रखा गया ।
सरकार के द्वारा पारित 20/01/2023 . पारित OROP 2 में JCO and ORS का विसंगतियां उजागर की गई वह किसी भी प्रकार से तारक संगत नहीं है उसमें वर्तमान समय में पेंशन वृद्धि के स्थान पर कमा का गया है जिस कारण जेसीओ और जवानों में काफी निराशा और संतोषजनक हालत बनी हुई है इन लोगों की अनदेखी करके सिर्फ तीन परसेंट अधिकारी वर्ग को ही इसका भरपूर फायदा मिला जोकि अपने आप में सोचने को बाध्य करता है ।

देश के प्रधानमंत्री इतने दूरदर्शी और कुशल नेतृत्व के अधिपत्य हैं उनको इस पत्र को देखने में कैसे भूल हो गई यह सोचने का विषय है जिस कारण देश के सभी पूर्व सैनिक JCO और ORS काफी निराश हुए हैं इस विसंगतियों को दूर करने और जेसीओ जवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त आदेश पर पुनर्विचार करते हुए संशोधन करने की अपील की गई ताकि सेवारत सैनिकों का मनोबल ऊंचा रहे यह अपील प्रधानमंत्री जी से की गई जवानों को विश्वास ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है की प्रधानमंत्री जी इस विषय के बारे में सोच विचार करके गहन करेंगे ।