उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्दुचौड़

रोशनी के अभाव में मरीजों के इलाज में चिकित्सकों समेत स्टाफ को हो रही है तमाम दिक्कतें…….

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़- स्थानीय क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से हल्दूचौड़ में बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विद्युत आपूर्ति कर रहे ट्रांसफार्मर में तकनीकी फॉल्ट होने की वजह से  विगत तीन दिन से अस्पताल की बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है जिसके चलते भारी बरसात में उपचार को अस्पताल में आ रहे मरीजों का इलाज मोबाइल की टार्च की रोशनी में किया जा रहा है। विद्युत व्यवस्था सुचारू कराए जाने को लेकर निमार्णदायी संस्था ब्रिडकुल और यूपीसीएल एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

नतीजतन मरीजों को उपचार के अलावा पैथोलॉजी  जांच के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में हो रही भारी बरसात कारण अस्पताल में आ रहे मरीजों के हाल बेहाल हैं।हालाकि मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए  अस्पताल हेतु सेपरेट  ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे बिजली की समस्या न हो किंतु ट्रांसफार्मर में तकनीकी फॉल्ट होने की वजह से अस्पताल की बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है. बिजली ठीक न होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं  पैथोलॉजी में जांच कराने आने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……