उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

वनभूलपुरा में नशे का पर्दाफाश, 2 युवक नशीली गोलियों संग गिरफ्तार….. 

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की विक्री व तस्करी की रोकथाम  हेतु संबंधित प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में चैंकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा क्रमशः 1- सलमान पुत्र स्व0 नाजिर हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी गफारी मस्जिद के पीछे ला०न० 17 वनभूलपुग जनपद नैनीताल व 2- अमन पुत्र परवेज उम्र 19 वर्ष निवासी लाल मस्जिद के पीछे ला०न) 17 वार्ड न0 25 बनभूलपुग जनपद नैनीताल को कुल 50 Alprazolam अवैध नशीली गोलियो के साथ लाईन न0 16 न्यू शमा मेडीकल स्टोर वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध धाना हाजा में मुअ0 79/25 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

बरामदगी-

कुल 50 Alprazolam अवैध नशीली गोलियां

पुलिस टीम-

 उ0 नि0 नीरज चोहान

हे0 का0 हरीश आर्या

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

का0 लक्ष्मण राम

का0  सुनील कुमार