उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

उप-निर्वाचन की तैयारियों की डीएम ने ली समीक्षा 530 मतदान कार्मिकों का रैंडमाइजेशन पूरा….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सदस्य ग्राम पंचायत उप-निर्वाचन 2025 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उप-निर्वाचन को पारदर्शी, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रथम एवं द्वितीय रैंडमाइजेशन किया। उन्होंने कहा कि उप-निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रणाली की अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए इससे जुड़ी प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ संपादित किया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज अनाज मंडी में बड़ा हमला वरिष्ठ विपणन अधिकारी पर धान तौल को लेकर जानलेवा हमला….

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैंडमाइजेशन की संपूर्ण प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शी तरीके से की जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी और मतदान कार्मिक अपने-अपने दायित्वों को समयबद्ध रूप से पूरा करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि या देरी न हो।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उप-निर्वाचन में शामिल सभी मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, सामग्री वितरण और मतदान दिवस से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त रहेंगी, तो मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की समस्या या व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि उप-निर्वाचन की हर गतिविधि की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी और पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों के बीच समुचित समन्वय बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए, ताकि उप-निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज डिपो शिफ्टिंग का कुमाऊँ में जोरदार विरोध कर्मचारियों ने कहा, प्रस्ताव जनहित के विपरीत….

प्रथम एवं द्वितीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान कुल 530 मतदान कार्मिकों का चयन किया गया है, जिन्हें 85 मतदान केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, तथा डीआईओ एनआईसी हेमंत मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने मैक्स हॉस्पिटल में उपचाराधीन हिम्मत सिंह से मुलाकात, बेहतर इलाज के दिए निर्देश….