उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

डीएम नितिन भदौरिया के निर्देश: स्वच्छता अभियान के साथ लगेेंगे स्वास्थ्य शिविर….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरजिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में बताया कि जनपद में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा-2025पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिलेभर में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और विभिन्न सांस्कृतिक-शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

डीएम ने कहा कि 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं, 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक जिले के सभी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच और सफाई अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ, कला प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। 17 सितम्बर को नगर निकाय, ग्राम पंचायतों और विकास खंड स्तर पर भी स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी।

डीएम ने कहा कि 16 सितम्बर को नगर निगम द्वारा जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम होगा, जबकि 17 सितम्बर को खटीमा में विशेष आयोजन किया जाएगा। साथ ही 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सभी गतिविधियों की वीडियो और तस्वीरें जिला मुख्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पीडी हिमांशु जोशी, एडीपीआरओ महेश कुमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी और नगर निकायों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….