उत्तराखण्ड ज़रा हटके बागेश्वर

आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वरजिले में लगातार हो रहे भू–धंसाव और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के बीच आज जिलाधिकारी आशीष भटगांई और विधायक सुरेश गढ़िया पहुँचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने ग्राम हड़बाड़ और पाँकड़ का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता एवं शीघ्र पुनर्वास का भरोसा दिलाया।

ग्राम हड़बाड़ में सात परिवार प्रभावित हुए हैं, जिन्हें प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों – विद्यालय और आंगनबाड़ी परिसर – में अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया है। नायब तहसीलदार ऋतु गोस्वामी ने बताया कि सभी परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर दी गई है और विस्थापन की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

विधायक सुरेश गढ़िया ने जानकारी दी कि अब तक प्रभावित परिवारों को ₹1,30,000 की आर्थिक सहायता सीधे उनके खातों में भेजी जा चुकी है। इसके अलावा राशन, तिरपाल और आवश्यक दैनिक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आवासीय सहायता राशि भी उपलब्ध होगी।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मौके पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बीएसएनएल को क्षेत्र की संचार सेवा तत्काल बहाल करने, जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, लोक निर्माण विभाग को जेसीबी और मशीनों के माध्यम से बंद मार्ग खोलने तथा स्वास्थ्य विभाग को नियमित शिविर लगाकर दवाइयाँ उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावित परिवारों का स्थायी पुनर्वास उनके निवास क्षेत्र के समीप ही किया जाएगा, जहाँ सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

इसके बाद जिलाधिकारी और विधायक ने ग्राम पंचायत पाँकड़ का भी निरीक्षण किया। यहाँ कई घरों में दरारें आ चुकी हैं और भू-धंसाव के कारण रास्ते व मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भारी अतिवृष्टि के चलते राजन सिंह और प्रेम सिंह के मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने दोनों परिवारों से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को तत्काल पुनर्वास प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी के उफान से बिंदुखत्ता में तबाही, दर्जनों एकड़ जमीन नदी में समाई….

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन, जनप्रतिनिधि और सभी विभाग एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा नहीं होने दी जाएगी और जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर जोशी, हरीश मेहरा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर प्रियंका रानी, कपकोट एसडीएम अनिल सिंह रावत, तहसीलदार निशा रानी, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।