उत्तराखण्ड रामपुर

जनपद रामपुर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

भूरा सा पुत्र छोटा ग्राम चंदवा नगला को एसआई अनीश एसआई अनुज ने अवैध असले के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है एस आई अनीश और एसआई अनुज क्षेत्र में गस्त कर रहे थे सामने से भूरा शाह आता दिखाई दिया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में सूख गई खेल की ज़मीन, पाइपलाइन खराबी से हरियाली गायब….

 

 

 

तो पुलिस को देख कर वह भागने लगा शक होने पर एसआई अनीस और एसआई अनुज ने भूरा शाह को भागता देख घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया पकड़े जाने के बाद जामा तलाशी में उसके पास से अवैध 315 का तमंचा बरामद किया गया

यह भी पढ़ें 👉  एक युग का अंत बॉलीवुड ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में चल बसे महान अभिनेता….

 

 

 

 

पुलिस द्वारा उसको थाना खजुरिया लाया गया जहां पर उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया लोगो डराने धमकाने के उद्देश्य मैं अपने पास 315 का तमंचा साथ रखता हूं जिस पर पुलिस ने अवैध असला अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की