उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सनसनी, 5 सदस्यों के अपहरण का आरोप….

ख़बर शेयर करें -

नैनीतालजिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बीच नैनीताल में सियासत गरमा गई है। 14 अगस्त को हुए चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों को जबरन गायब किया गया ताकि परिणाम प्रभावित किया जा सके। मामले ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है और इसे लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। वहीं विपक्षी नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने से जिला पंचायत चुनाव और अधिक विवादों में घिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले बजट केवल आंकड़े नहीं, सतत विकास का संकल्प है….