उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बगवाड़ा में नोडल अधिकारियों की बैठक ली, मतगणना की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिए……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बगवाड़ा में नोडल अधिकारी की बैठक लेते हुए मतगणना की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा 29 में को मत करना कर्मियों को प्रशिक्षण विकास भवन में दिलाने के निर्देश नोडल कार्मिक को दिए उन्होंने कहा 29 मई को मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण विकास भवन में दिलाने के निर्देश नोडल कार्मिक को दिए उन्होंने नोडल लॉजिस्टिक को निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर , स्कैनर, प्रिंटर व अन्य उपकरणों की  व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ।

 

उन्होंने पुलिस व एआरटीओ को वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने के साथ ही उन्होंने नोडल बैरिकेडिंग को सभी विधानसभावार मतगणना केंद्रों में बैरिकेडिंग करने के साथ ही जालियां लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने वीवीपैट की मतगणना हेतु जाल से विजन प्रत्येक विधानसभा में एक-एक बनाने के निर्देश दिए उन्होंने मतगणना दिवस पर सुचारू विद्युत व्यवस्था ,  जनरेटर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए उन्होंने कहा गर्मी का मौसम है इसलिए कूलर की  व्यवस्था भी रखें ।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

 

उन्होंने नोडल खानपान को पर्याप्त पेयजल व्यवस्था रखने के निर्देश दिए साथ ही  उन्होंने स्वच्छ शुद्ध खानपान व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभावार  लाउडस्पीकर लगाने के निर्देश दिए ताकि चक्रवार  सूचना जनता को दी जा सके उन्होंने कहा मीडिया सेंटर को पर्याप्त कुर्सी टेबल के साथ ही एलइडी लगाने के निर्देश भी दिए । उन्होंने नोडल ईटीबीपीएस व पोस्टल मतगणना की व्यवस्था  हेतु पर्याप्त कंप्यूटर , स्कैनर प्रिंटर आदि की मांग नोडल लॉजिस्टिक्स से कर लें ताकि पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सके ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

उन्होंने एमएनए नगर निगम को पर्याप्त पानी के टैंकर, मोबाइल शौचालय , साफ सफाई हेतु पर्यावरण मित्र भी लगाने के निर्देश दिए उन्होंने सचिव मंडी को मंडी के सभी शौचायलयों को साफ कराने के निर्देश भी दिए इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया साथ ही विधानसभावार स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक् निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार,

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी , पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके , नोडल ईवीएम टी एस मर्तोलिया , नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, सहायक रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट , गौरव पांडे , डॉ अमृता शर्मा,नोडल  शिप्रा जोशी, सहायक नोडल  व्योमा जैन , सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि मौजूद रहे