उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

रोडवेज कर्मचारियों का अल्टीमेटम: 10 सितंबर से धरना आंदोलन शुरू….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी देहरादून मंडल के सभी कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि आज दिनांक 8 सितंबर 2025 को महामंत्री जी के नेतृत्व में निगम मुख्यालय में एक शिष्य मंडल बैठक आयोजित हुई। बैठक में रोडवेज इंप्लाइज यूनियन तथा एससी-एसटी श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में वेतन एवं अन्य लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

इस दौरान निगम के महाप्रबंधक एवं संचालक ने कर्मचारियों को अवगत कराया कि मामले को लेकर प्रबंध निदेशक महोदय की ओर से एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन को भेजा गया है, ताकि इस विषय पर उच्च स्तर पर 9 सितंबर 2025 को वार्ता की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 9 सितंबर की वार्ता में कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकलता है, तो कर्मचारियों का धरना कार्यक्रम 9 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से प्रभावी हो जाएगा, जिसका अर्थ है कि 10 सितंबर 2025 से धरना आंदोलन शुरू होगा।