उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी मंडी के पीछे मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – शहर की बड़ी मंडी के पीछे उस समय सनसनी फैल गई, जब पीछे वाले गेट के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लावारिस हालत में पड़ा मिला। शव दिखते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर कोतवाली की बड़ी सफलता, वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़….

मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पत्नी-बच्चे के सामने शख्स ने खुद मारी गोली,मौत से पहले फेसबुक लाइव_ लगाए गंभीर आरोप….

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं अटकेगी किसानों की मक्का बिक्री, ड्रायर सुविधा से नमी समस्या होगी दूर….