उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

सितारगंज में लगेगा साइबर प्रोजेक्ट आईटीआई छात्रों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज – आईटीआई कॉलेज सितारगंज में रविवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा शामिल हुए। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और डिजिटल सुरक्षा की अहमियत समझाना था।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर में साइबर माध्यम से अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन गरीब और साधारण लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि—

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर नगर निगम ने पारित किए 20 बड़े प्रस्ताव 500 दुकानों से लेकर ईवी स्टेशन तक विकास को मिलेगी रफ़्तार….

“आज की यह मीटिंग साइबर सुरक्षा और जागरूकता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आईटीआई के छात्र तकनीकी रूप से जागरूक हैं, इसलिए आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि स्वयं भी सतर्क रहें और समाज को भी साइबर अपराधों से बचने में मदद करें।” मंत्री बहुगुणा ने छात्रों से अपील की कि वे साइबर फ्रॉड के तरीके, उसके खतरे और बचाव की तकनीकों को समझें और लोगों में जागरूकता फैलाएं।

इस दौरान वाइस चेयरमैन, सेतु आयोग राज शेखर ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि आईटीआई कॉलेज के छात्रों की बढ़ती रुचि और जरूरतों को देखते हुए सितारगंज में साइबर से संबंधित एक विशेष प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट युवाओं को साइबर क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे साइबर कोर्स करने वाले छात्रों को रोजगार मिलने के अवसर बढ़ेंगे और वे अपने करियर को सुरक्षित और बेहतर बना सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पुरुष संरक्षण कानून की मांग तेज हल्द्वानी से संस्था ने पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन….

राज शेखर ने यह भी बताया कि भविष्य में सभी आईटीआई कॉलेजों में इस तरह के साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को साइबर सुरक्षा का ज्ञान मिल सके और वे डिजिटल ठगी जैसे अपराधों से स्वयं को व दूसरों को बचा सकें। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल एथिक्स और भविष्य की संभावनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से समाधान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उप-निर्वाचन की तैयारियों की डीएम ने ली समीक्षा 530 मतदान कार्मिकों का रैंडमाइजेशन पूरा….