हरिद्वार – मुख्यमंत्री के निर्देशन में तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा व्यापक सफाई अभियान अब धरातल पर स्पष्ट असर दिखाने लगा है। बीते एक माह आठ दिन से निरंतर चल रहे इस अभियान में शहर से लेकर गांव-कस्बों और प्रमुख सड़क मार्गों तक साफ-सफाई की जा रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि कार्य समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा हो सके।
सफाई अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न विभाग भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिला पंचायत द्वारा बहादराबाद क्षेत्र के पृथ्वीराज चौहान चौक में सफाई कर 1.8 कुंतल पॉलिथीन एकत्र की गई। बीएचईएल प्रशासन ने बैरियर नंबर-5 से सीएफएफपी चौराहे तक सड़क की सफाई कराई, जबकि लोक निर्माण विभाग ने मीनापुर, आर्यनगर चौक, बुढहेरी-अलाउपुर, सुभाष नगर और जटवाड़ा पुल क्षेत्र में सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया।
औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग विभाग ने रोड-क्लीन मशीनों और सड़क धुलाई के जरिए सफाई अभियान चलाया। वहीं खंड विकास अधिकारियों ने नरसन, रुड़की और बहादराबाद विकासखंडों में अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गति दी। प्रशासन का लक्ष्य हरिद्वार को मॉडल जनपद के रूप में विकसित करना है, ताकि स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुविधाओं में भी निरंतर सुधार हो सके।


