उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

आगामी निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव में उतरेगी कांग्रेस पार्टी-यशपाल आर्य…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ एकजुट होते हुए निकाय चुनाव में उतरेगी। यहाँ हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि निकाय चुनाव नजदीक हैं इसको लेकर के कांग्रेस पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं साथ ही एकजुटता के मूल मंत्र के साथ कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव में मैदान में उतरेगी साथ ही पार्षद, सभासद, चेयरमैन एवं मेयर के टिकटों पर भी रायशुमारी के पश्चात दमदार उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा संरक्षण पर जिलाधिकारी सख्त कहा, नदियों में कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई….

 

उन्होंने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस पार्टी अत्यंत गंभीर है और बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठनात्मक तैयारियां की जा रही है जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठकों का दौर जारी है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर खटीमा में किसानों का मेला सीएम धामी ने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को बताया ऐतिहासिक कदम….

 

और निकाय चुनाव में पार्टी का वर्चस्व बना रहे इसको लेकर पार्टी पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा की पूरी एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी इसमें हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा और उनका सहयोग लिया जाएगा।