उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान समिति में द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान समिति खुरपताल द्वारा सर पर चाय बनाते हुए जौनसारी नृत्य किया गया, मोतिया बलदा नृत्य में बैल के साथ दल का नृत्य सराहनीय रहा, आंचल लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

जिसमें नवीन पाठक और नीलम द्वारा अपने गीतों के माध्यम से समा बंधा, आंचल द्वारा कुमाउनी, उड़िया, जौनसारी तथा भाँगड़ा नृत्य प्रस्तुत किये कार्यक्रम में संयोजक डॉ मोहित सनवाल, मुकुल जोशी, अमर साह, सुरेश बिनवाल, देवेंद्र बगढ़वाल,

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

एन आर आर्या, चन्दन कठायत आदि उपस्थित थे ।दर्शन घर से भी   पंचारती के साथ प्रसाद  वितरण किया गया । कल दोपहर 12 बजे  डोला  नगर भ्रमण होगा